Agnipath Scheme Protest भारत बंद का कहां कितना असर
Jun 18, 2022, 15:19 PM IST
अग्निपथ योजना के विरोध में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.छात्र संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया हैं. अग्निपथ के प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा हैं.छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद का अह्वान किया है. इस बंद में आइसा. AISF शामिल है.साथ ही.रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा ने भी बंद का ऐलान किया है.बिहार में बंद का असर अभी से दिखने भी लगा है.जहानाबाद में एक बार फिर अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने यहां एक ट्रक को आग लगा दी है. बिहार के बंद समर्थकों ने वाहनों में लगाई आग और जमकर पथराव किया.