Rajasthan : पिता की इस सीख ने बदली जिंदगी, अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को मिला पद्मश्री
Apr 06, 2023, 00:07 AM IST
Rajasthan : राजस्थान के हुसैन बंधु उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन को पद्मश्री से नवाजा गया. दोनों भाई राजस्थान के जयपुर से है. हुसैन बंधुओं ने बताया था कि पिता ने सीख दी कि बेटा तुम दोनों हमेशा साथ रहना. इस सीख दोनों भाईयों के लिए गुरू मंत्र बन गया. बता दें कि उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन ने अपनी गायकी की सफ़र 1958 में शुरू किया था. पहला एलबम 'गुलदस्ता' 1980 में रिलीज़ हुआ था. देखिए वीडियो-