AI Video: अगर बच्चों की दुनिया होती दिल्ली, तो कुछ ऐसा नजर आता इंडिया गेट AI ने दिखाया गजब नजारा
Aug 10, 2023, 22:12 PM IST
AI Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कुछ भी संभव है. एआई से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है, साथ ही लोगों की क्रिएटिविटी को भी नए पंख लग गए हैं. अब इन तस्वीरों को ही देख लीजिए. किसी ने सोचा कि अगर दिल्ली कार्टूv की दुनिया में होती तो कैसी दिखती. इंडिया गेट कैसा दिखता. कुतुबमीनार कैसा दिखता. तो ये वीडियो देखिए-