Ajgar Video: भीलवाड़ा के निकट स्थित फार्म हाउस में निकला विशालकाय अजगर
Dec 14, 2022, 17:49 PM IST
Ajgar video : भीलवाड़ा-उदयपुर रोड पर मुजरास टोल नाके के निकट स्थित फार्म हाउस से दो अजगर होने की सुचना मिलने पर रेस्क्यू टीम ने 12 फीट लम्बे अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा, जबकि दूसरा अजगर चट्टानों के बीच छिप गया जो पकड़ा नहीं जा सका (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)