Ajmer News : अजमेर में MDS यूनिवर्सिटी कुलपति के खिलाफ ABVP का हल्ला बोल, पुलिस से हुई तीखी नोंकझोंक
Jun 19, 2023, 14:12 PM IST
Ajmer News : अजमेर में एमडीएस यूनिवर्सिटी कुलपति के खिलाफ एबीवीपी ( ABVP) का हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा की अगुवाई में प्रदर्शन किया. यूनिवर्सिटी की सुरक्षा के लिए निजी कंपनी को टेंडर देने के मामले को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के अनुसार भूतपूर्व सैनिक ही सालो से सुरक्षा संभालते आ रहे है. अब यूनिवर्सिटी की सुरक्षा के लिए निजी कंपनी के टेंडर को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुलपति पर ABVP ने हठधर्मिता और भ्रष्टाचार पनपाने का आरोप लगाया. इस दौरान छात्रों की पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई.