Ajmer News: अजमेर में जमीनी विवाद को लेकर एक पर एसिड अटैक
Jun 24, 2023, 19:14 PM IST
Ajmer News: अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले दो भाइयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई पर एसिड अटैक कर दिया. जानकारी के मुताबिक सुबह के समय गुलाबबाड़ी माली मोहल्ला निवासी राजकुमार सिंगोदिया ने अपने छोटे भाई मुकेश सिंगोदिया के घर के बाहर जाकर सुबह चिलाना शुरू कर दिया. जिसके बाद बड़ा भाई राजकुमार अपने साथ एसिड की बोतल लेकर आया था और एसिड अपने छोटे भाई पर फेंक दिया. जिससे एसिड उसकी आंखों के नजदीक चला गया. एसिड के कुछ छींटे बगल में खड़ी मुकेश की बेटी पर भी जा गिरे. इस दौरान क्षेत्र वासियों ने झुलसी हुई हालत में दोनों को JLN अस्पताल पहुंचाया जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है. वही अलवर गेट थाना पुलिस को घटना को जानकारी दी गई.