Ajmer Crime: 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Dec 10, 2023, 16:40 PM IST
Ajmer Crime News: ब्यावर ( Beawar ) में सेंदड़ा थाना अंतर्गत में एक 7 साल की मासूम ( 7 year old innocent ) के साथ दुष्कर्म ( rape ) का प्रकरण सामने आया है. पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन ( detained the accused ) किया. पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. प्रकरण में एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस ने टीमों का गठन ( formation of teams ) किया. गुजरात सहित अन्य जगहों पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-