अजमेरअंजुमन कमेटी सचिव Sarwar Chishti की बढ़ सकती है मुश्किलें Ajmer Dargah Committee
Jul 07, 2022, 12:16 PM IST
Ajmer : अंजुमन कमेटी सचिव Sarwar Chishti की बढ़ सकती है मुश्किलें | Ajmer Dargah Committee
rajasthannews #ajmerdargah #sarwarchishti
अजमेर की दरगाह के कुछ खादिमों के विवादित बयानों के वीडियो वायरल होने के बाद दरगाह कमेटी ने बयान जारी किया है.... दरगाह कमेटी के सदर सैयद शाहिद हुसैन रिजवी ने कहा कि कुछ चिश्ती सरनेम का उपयोग करने वाले लोग भड़काऊ बयान दे रहे हैं... ये बयान चिश्तिया सिलसिले की रवायत के खिलाफ है... और हम ऐसे खादिमों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं...दरअसल नूपुर शर्मा मामले में अजमेर की दरगाह की अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने विवादित बयान दिया है... ये वही सरवर चिश्ती हैं जो खुलेआम अपने आपको पी एफआई का मेंबर करार देते हुए लगातार विवादास्पद तकरीरें कर रहा हैं