Ajmer News: 2 मई को होगा अजमेर लोकसभा के एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान

Apr 30, 2024, 20:55 PM IST

Ajmer Lok Sabha Seat: अजमेर के मसूदा में एक बूथ पर पुनर्मतदान होगा. रजिस्टर 17-ए को पोलिंग पार्टी नहीं संभाल सकी. इस रजिस्टर में अहम जानकारी रहती है. वोट डालने वाले प्रत्येक मतदाता की जानकारी होती है. रजिस्टर 17-ए में वोटर को दस्तखत या अंगूठा लगाने होते हैं. CEO प्रवीण गुप्ता बोले - बूथ पर हुई थी वेबकास्टिंग. लिहाजा वोटिंग शांतिपूर्ण, लेकिन रजिस्टर खोना लापरवाही. देखिए वीडियो-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link