Ajmer News: किशनगढ़ की 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव, रिपोर्ट आने के बाद मचा हड़कंप
Dec 27, 2023, 14:54 PM IST
Ajmer News: कोरोना ( corona ) की चौथी लहर में किशनगढ़ ( Kishangarh ) की एक महिला पॉजिटिव निकली है. 55 साल की महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट ( woman's positive report ) आने के बाद चिकित्सा महकमे ( medical department ) में हड़कंप मच गया. जयपुर के SMS में महिला की जांच हुई थी. जांच रिपोर्ट में महिला ने खुद का मोबाइल नंबर भी गलत लिखवाया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-