Ajmer News: ACB ने रिश्वत लेते कांस्टेबल को किया ट्रैप, नसीराबाद सिटी थाने में कार्रवाई जारी
Jan 24, 2024, 20:15 PM IST
Ajmer latest News: अजमेर ( Ajmer ) के नसीराबाद थाने ( Nasirabad City police station ) में ACB ने तीन हजार की रिश्वत ( bribe of three thousand rupees ) लेते हुए कांस्टेबल को ट्रैप ( constable trap ) किया है. नसीराबाद सिटी थाने के कांस्टेबल राजेंद्र खटीक ( Constable Rajendra Khatik ) को ट्रैप किया. तीन हजार रुपए का रिश्वत लेते हुए ACB टीम ने ट्रैप किया है. सिटी थाने में ACB की कार्रवाई जारी है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-