Ajmer News : बदमाशों की करतूत , रात में कई कार के तोड़े कांच , जल्द होगी गिरफ्तारी
Jan 24, 2023, 15:56 PM IST
Ajmer News : भीलवाड़ा शहर (Bhilwada City)के प्रताप नगर थाना क्षेत्र की पटेल नगर विस्तार में बीती रात को बाइक सवार कुछ बदमाशों (Bike swar badmash)ने आधा दर्जन कारों के शीशे तोड़ दिये , जिसके बाद तीन कारों के मालिक फरियाद लेकर थाने पहुंचे है ... पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV footage)और अन्य माध्यमों से बदमाशों की पहचान कर, गिरफ्तारी (Arrest warrent)के प्रयास तेज किए है