Ajmer News: ASI का 163 साल पुराना सर्वे, 300 खंभे और.. अढ़ाई दिन का झोपड़ा, मस्जिद या मंदिर ?
May 15, 2024, 19:09 PM IST
Ajmer News: अजमेर की मस्जिद पर बड़ा खुलासा. ASI का 163 साल पुराना सर्वे 300 खंभे दे रहे मंदिर की गवाही ? मस्जिद की दीवारों पर हिंदू चिन्ह होने का दावा. अढ़ाई दिन का झोपड़ा अजमेर शरीफ की दरगाह में मौजूद है. माना जाता है कि इस मस्जिद को बनने में मात्र ढाई दिन यानी 60 घंटे का समय लगा था इसलिए इसे अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहते हैं. देखिए ZeeMedia की EXCLUSIVE ग्राउंड रिपोर्ट-