Ajmer News : अजमेर ACB ने तमिलनाडु पुलिस के 12 जनों को किया डिटेन, चोरी के मामले में मांगी थी रिश्वत
Mar 06, 2023, 11:36 AM IST
Ajmer News : अजमेर एसीबी ( Ajmer ACB ) ने तमिलनाड़ु पुलिस के 12 जनों को हिरासत में लिया है. चोरी के एक मामले में चोरी के एक मामले में भिनाय थाना क्षेत्र के दम्पती को पुलिस पकड़े आई थी लेकिन मामले में चोरों को राहत देने की एवज में 25 लाख की रिश्वत मांगी गई थी. शिकायत के बाद एसीबी ( ACB ) के सत्यापन में भी डिमांड सामने आई. इस पर एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु पुलिस टीम के 12 सदस्यों को हिरासत में लिया है. वही पकड़े गए तमिलनाडु पुलिस ( Tamil Nadu Police ) के 12 से पूछताछ हो रही है. तमिलनाडु पुलिस के अनुसार नकबजनी के अनुसंधान के लिए यह टीम अजमेर आई थी.