Ajmer News: बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में डंडे सरियों से की तोड़फोड़, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
Jan 16, 2024, 16:15 PM IST
Ajmer latest News: अजमेर ( Ajmer ) के किशनगढ़ ( Kishangarh ) में डंडे सरियों से लैस ( equipped with poles and rods ) होकर आए बाइक सवार बदमाशों ( bike riding scoundrels ) ने एक दुकान में घुसकर दहशत फैलाई. डंडे सरियों से दुकान में तोड़फोड़ ( shop vandalism ) की. मदनगंज थाना क्षेत्र ( Madanganj police station area ) के अजमेर रोड स्थित रामचंद बेकर्स ( Ramchand Bakers ) की ये घटना है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटा कैद हुई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-