Ajmer News: अजमेर में अवैध मकानों पर चला बुलडोजर, देखिए वीडियो
Jul 04, 2023, 18:08 PM IST
Ajmer News: अजमेर विकास प्राधिकरण की बेशकीमती जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ अजमेर में प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.टीम ने अवैध निर्माणों पर पीला पंजा चलाया. शहर के लोहगल इलाके में सरकारी जमीन पर प्लॉटिंग कर भूखंड बेचने और बाद में उस पर मकान बनाकर रहवास शुरू कर दिया. प्राधिकरण ने राजस्व अधिकारी से मामले की जांच कराए जाने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच अवैध निर्माणों को तोड़ दिया. इस दौरान मकान के रहने वाले लोगो ने विरोध भी किया और आरोप लगाया की बिना किसी नोटिस के इस कार्यवाई को अंजाम दिया गया.