Ajmer News : पेपर लीक मामले में अजमेर में ED ने बाबूलाल के आवास को किया सीज
Jun 05, 2023, 21:46 PM IST
Ajmer News : राजस्थान प्रदेश की 27 स्थानों पर ईडी की ने बड़ी कार्रवाई की है. अजमेर जिले में भी ईडी की जांच पड़ताल चल रही है. पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा की सरकारी आवास पर ईडी की टीम पहुंची है. कटारा के सरकारी आवास पर कार्रवाई पूरी हो गई है. कार्रवाई के पश्चात सिविल लाइन स्थित मकान को सीज किया गया है. इस दौरान ईडी संयुक्त निदेशक की आर्डर सरकारी आवास पर चस्पा किए हैं. बिना अनुमति अब घर में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा.