Ajmer News: किशनगढ़ के तिलोनिया का जवान शहीद, राजकीय सम्मान के साथ होगा जवान का अंतिम संस्कार
Feb 21, 2024, 17:58 PM IST
Ajmer News: किशनगढ़ के तिलोनिया गांव का बीएसएफ जवान पश्चिम बंगाल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया. जवान छोटू राम जाट पश्चिम बंगाल के महेशपुर में तैनात था. 18 फरवरी को बीएसएफ की टुकड़ी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस दौरान छोटू राम जाट के सिर में गोली लग गई थी. जिससे छोटू राम की मौत हो गई छोटू राम जाट बीएसएफ की 91 बटालियन में बीओपी एलेंडरी में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात था. छोटू राम जाट की पार्थिव देह देर रात किशनगढ़ पहुंचा. आज सुबह शहीद की पार्थिव देह पैतृक गांव तिलोनिया के लिए रवाना हुई जब तक सूरज चांद रहेगा छोटू राम का नाम रहेगा के नारों से मार्बल नगरी गूंज उठी तिलोनिया गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. देखिए वीडियो-