Ajmer News: MDS यूनिवर्सिटी प्रशासन व ABVP कार्यकर्ताओं में कहासुनी, कुलपति कक्ष में धरना
Apr 29, 2024, 21:05 PM IST
Ajmer News: अजमेर के एमडीएस यूनिवर्सिटी प्रशासन व एबीवीपी कार्यकर्ताओं में आज जमकर कहासुनी हुई. एबीवीपी पदाधिकारी आसुराम डुकिया व कुलपति में जमकर बहस हुई. एबीवीपी पदाधिकारी कुलपति कक्ष में आधे घंटे बैठे धरने पर बैठ गए. एबीवीपी ने बीएड कॉलेजों में डोनेशन के नाम पर अवैध वसूली का विरोध करते हुए क़रीब 2 घंटे तक नारेबाजी की गई. आसुराम डुकिया ने बताया कि एमडीएस के अन्तर्गत आने वाले Bed और Spl. Bed कॉलेज में उपस्थिती के. नाम पर 20-20 हजार रुपये ऐठते हैं. देखिए वीडियो-