Ajmer News: 4 साल की मासूम पर गाय ने किया हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Jan 07, 2024, 18:12 PM IST
Ajmer News: अजमेर ( Ajmer ) में एक 4 साल की मासूम ( 4 year old innocent ) पर गाय ने हमला कर दिया. 1 मिनट तक गाय मासूम को सिंगो से मारती-घसीटती रही. क्षेत्रवासियों ने मासूम की जान बचाई. घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 न्यू गोविंद नगर ( New Govind Nagar ) की बताई जा रही है. 5 जनवरी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया ( social media ) पर जमकर वायरल हो रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-