Ajmer News : डीजे की धुन पर कुत्ते को नचवाना पड़ा भारी, वायरल वीडियो के बाद फंसे युवक
May 05, 2023, 11:51 AM IST
Ajmer News : शादी समारोह के दौरान अपने पालतू कुत्ते को डीजे की धुन पर जबरन नचाना तीन युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर शांति भंग में 3 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में पशु क्रूरता की शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. मामला गांव नौलखा का है. थाना प्रभारी ने बताया कि शांति भंग में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद वायरल वीडियो के संबंध में पूछताछ की गई तो तीनों ने अभद्रता करते हुए कुत्ते को पालतू बताया और कहा कि हम इसको चाहे जैसे नचाए इसमे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. पुलिस के द्वारा समझाइश की गई लेकिन तीनों आरोपी आवेश में होकर वही बात दोहराने लगे जिसके बाद पुलिस के द्वारा शांति भंग में कार्रवाई की गई. देखिए वीडियो-