Ram Mandir: जगत पिता ब्रह्मा के तीर्थ पुष्कर में बना भव्य राम मंदिर, करीब 1000 टन बालू मिट्टी से हुआ निर्माण
Jan 21, 2024, 13:44 PM IST
Ram Mandir Pushkar: पुष्कर ( Pushkar ) से 900 किलोमीटर दूर अयोध्या ( Ayodhya ) में जहां त्रेता के बाद एक बार फिर राम अपने मंदिर में विराज रहे हैं. तो वहीं जगत पिता ब्रह्मा के तीर्थ ( Lord Brahma pilgrimage site ) पुष्कर में करीब 1000 टन बालू मिट्टी ( 1000 ton sand soil ) से भव्य राम मंदिर ( Grand Ram Temple ) बनाकर खुशियां मनाई जा रही हैं. 31 दिनों की मेहनत से बनकर मंदिर तैयार हुआ. अब वैदिक मंत्रोच्चार के बाद दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खोल दिया गया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-