Ajmer News : विधायक बोले हार गया तो जहर खाकर मर जाऊंगा
Dec 16, 2022, 17:21 PM IST
Rajasthan news : अजमेर संभाग के भीलवाड़ा ( Bhilwara ) के आसींद हुरड्डा विधायक जबर सिंह सांखला का वीडियो वायरल ( Viral video ) हो रहा है. वीडियो में विधायक जबर सिंह जहर खाने का जिक्र कर रहे हैं. वीडियो कब और कहां का इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. विधायक Video में बोलते नजर आए की मैंने निस्वार्थ जनता की सेवा की है. अगर मेरे खुद के वार्ड 26, 24 से मैं हार गया तो जहर खा कर मर जाऊंगा. जी राजस्थान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)