Ajmer News : राजस्थान की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में पहुंचा आईफोन
Jun 02, 2023, 12:23 PM IST
Ajmer: कहने को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल पूरे राजस्थान की सबसे सुरक्षित जेल की सूची में शुमार है लेकिन यहां के हालात इस बात को बयान करते हैं कि यहां निजाम सरकार का नहीं बल्कि देश भर से यहां लाकर बंद किए गए हार्डकोर कुख्यात अपराधियों का है. सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में कैदी के पास आईफोन पहुंचा है. जेल में बंद विचाराधीन कैदी और जगजीत सिंह के पास मोबाइल मिला है. जेल प्रबंधन ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मोबाइल से जेल के अंदर की फोटो भी वायरल किए गए हैं.