Ajmer News: अजमेर में 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा, जानिए वजह
Jul 20, 2023, 21:13 PM IST
Ajmer News: अजमेर की महिला उत्पीडन कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए सात साल पहले अलवर गेट थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते केंचियो से गोदकर हुई धर्मेंद्र हत्याकांड के चारो आरोपियों को सजा सुनाई है. कोर्ट ने चारो आरोपियों जितेंद्र, प्रवीण, काना और दीपक को हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई हैं. साथ ही आर्थिक दंड भी दिया है. मामले में अभियोजन पक्ष की और से पैरवी करते हुए लोक अभियोजक अशरफ बुलंद ने 20 गवाह और 47 दस्तावेज पेश किए जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. आरोपियों ने वारदात के समय मृतक की पत्नी पर भी जानलेवा हमला किए था.