Ajmer News: टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, समान के साथ टवेरा गाड़ी जलकर राख
Nov 13, 2023, 12:35 PM IST
Ajmer Latest News: किशनगढ़ ( Kishangarh ) में टेंट हाउस ( tent house ) के गोदाम में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ( monstrous form ) ले लिया. गोदाम में रखा सामान और टवेरा गाड़ी ( tavera car ) भी जलकर राख हो गई. मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की वाहन मौके पर पहुंचे. फायर इंचार्ज ( fire incharge ) रामप्रसाद ( Ramprasad ) खुद मौके पर मौजूद रहे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-