Ajmer News : पीसांगन में पिंजरे की बजाय CCTV में कैद हुआ पैंथर...? देखिए ये पैंथर का VIDEO
Mar 05, 2023, 15:36 PM IST
Ajmer News : पीसांगन उपखंड क्षेत्र के मांगलियावास ग्राम पंचायत अंतर्गत दौलतखेड़ा में जंगल में विचरण करता पैंथर मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मामला सामने आने पर मकान मालिक ने पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामदेव डिया समेत ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना पर नाका इंचार्ज राजगढ़ के वनपाल कुलदीप सिंह पूनिया मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामदेव डिया ने बताया कि यहां पिछले 15 दिन से पैंथर का मूवमेंट सामने आ रहा है और पैंथर ने एक श्वान का भी शिकार किया है. नाका इंचार्ज कुलदीप सिंह पूनिया ने सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि करते हुए कहा कि अजमेर व ब्यावर के मध्य स्थित अरावली पर्वतमाला व पर्वतमाला से लगते तलहटी क्षेत्र में अक्सर पैंथर की मूवमेंट यदा कदा नजर आती रहती हैं.