Ajmer News: नाराज बेटे को मनाने आ रहे पिता के सामने झील में कूद गया बेटा, नहीं थम रहे मां-बाप के आंसू!
Oct 09, 2024, 09:11 AM IST
Rajasthan, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ से दिल दिहलाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां पर 34 साल के एक बेटे का अपने मां-बाप से झगड़ा हो गया था. बस इसी बात से नाराज बेटा गुंदोलाव झील में पहुंच गया, वहीं नाराज बेटे तो मनाने पीछे पीछे पीता पहुंचा, पिता को पीछे आता देख बेटा झील में छलांग लगा देता है, देखें वीडियो