Ajmer News : पेट्रोल पंप पेट्रोल भराने की थी जल्दी, हवा में उछाल दी बाइक टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो
Mar 06, 2023, 11:54 AM IST
Ajmer News : पीसांगन उपखंड क्षेत्र के पिचोलिया स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक चालक कि छोटी सी लापरवाही के चलते बड़ा हादसा टल गया. लेकिन 14 सेकंड का यह घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पेट्रोल पंप मालिक छीतरमल कमेड़िया के मुताबिक उनके पेट्रोल पंप पर एक बाइक चालक बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए आया था और बाइक पर युवक के साथ दो युवतियां भी बाइक पर बैठी थी. कमेड़िया ने बताया कि इस दौरान बाइक चालक ने पेट्रोल पंप के पास आकर बाइक रोकी. इस दौरान बाइक चालक बाइक को गियर से निकालना भूल गया और बाइक का क्लच चालक के हाथ से छूट गया. जिसके चलते बाइक हवा में उठ गई और बाइक परे बैठी दो युवतियां जमीन पर गिर गई साथ ही बाइक चालक बाइक समेत पास ही पड़ी कुर्सी पर जा गिरा. पेट्रोल पंप मालिक छीतरमल कमेड़िया ने बताया कि गनीमत रही कि इस दौरान बाइक चालक व बाइक सवार दोनों युवतियां चोटिल नहीं हुई और बाइक भी पंप के नोजल पैनल से सटकर पास ही पड़ी कुर्सी पर गिर गई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.