Ajmer News : अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में जायरीन महिला के साथ झगड़ा, वीडियो आया सामने
Feb 22, 2023, 16:36 PM IST
Ajmer News : अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देने आए एक ज़ायरीन परिवार ने दरगाह के कर्मचारी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. यह वीडियो सामने आया है जिसे लेकर कार्रवाई की मांग की गई है. गरीब नवाज की दरगाह शरीफ में कश्मीर की रहने वाली महिला ज़ायरीन ने बताया कि दरग़ाह ज़ियारत करने के लिए आई थी. ज़ियारत करने गयी थीं तो एक तरफ़ खुद की चप्पल व अपने परिवार की चप्पल को एक साईट में रख कर गयी थी. लेकिन जब वापिस आई तो वहाँ पर चप्पल नही थी. दरग़ाह कमेटी के कर्मचारियों से पता करा तो मना कर दिया कि उन्हें नही पता.