Ajmer News: कलयुगी पिता बना हैवान! मासुम बच्चों को रस्सी से लटकाया, 3 दिन से मां पर भी अत्याचार
Feb 03, 2024, 12:16 PM IST
Ajmer News: अजमेर में पिता की हैवानियत सामने आई. अपने ही दो मासूम बच्चों को रस्सी से लटकाया, साथ ही मासूमों के साथ मारपीट भी की. पिछले तीन दिनों से भूखा रख कर पत्नी और बच्चों पर अत्याचार कर रहा था. पार्षद बिना टांक व हितेश्वरी टांक ने बच्चों को रस्सी से खुलवाकर अस्पताल पहुंचाया. साथ भी माँ को भी JLN अस्पताल पहुंचाया. क्रिस्चियनगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.