Ajmer News: मंदिर से शिवलिंग उठा ले गया चोर, चोरी की वारदात CCTV में कैद
Dec 16, 2023, 14:37 PM IST
Ajmer News: घर, दुकान में चोरी करने वाले चोर अब भगवान के घर भी डाका डालने से पीछे नहीं है. इस पाप को करने वाले दंड का भी उन्हें डर नहीं रहा है. मंदिर में सेंधमारी का मामला किशनगढ़ गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. अज्ञात चोर दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास मंदिर में प्रवेश करता है पहले चोर मंदिर में लगे शिव लिंग को उखाड़ता है. उसके बाद वापस बाहर जाकर एक कट्टा लाता है जिसमे युवक शिवलिंग डाल कर मौके से फरार हो जाता है. मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. देखिए वीडियो-