Ajmer News : हवा भरते वक्त फटा टायर, 10 फीट तक उछला युवक इसके बाद...
Nov 26, 2022, 17:36 PM IST
Ajmer News : पीसांगन उपखंड क्षेत्र के दांतड़ा में जांकों राखे साईंया मार सके न कोई वाली कहावत 24 नवंबर को सवेरे 11 बजकर 23 मिनट 20 सैकंड पर हकीकत में चरितार्थ हुई. जहां पर जेसीबी मशीन के अगले टायर में पंचर बनाने के बाद हवा भरते वक्त टायर हवा में उड़ गया. इस दौरान पास ही खड़ा युवक भी टायर संग हवा में उड़ गया. देखिए खतरनाक वीडियो