Ajmer News: किशनगढ़ में ट्रेन के पहिए जाम, 25 मिनट तक खड़ी रही स्टेशन पर
Jan 08, 2023, 12:10 PM IST
किशनगढ़ में ट्रैन के पहिए जाम हो गए. इस दौरान 25 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही. किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर बांद्रा जयपुर साप्ताहिक ट्रैन खड़ी रही. व्हील जाम होने से धुंआ निकलने लगा. मेकेनिकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद व्हील सही किए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)