Ajmer News : विजयनगर में खूंटी गांव में दीवार ढहने से दो बेटे और मां की मौत, पोती व बहु घायल हुई
Jun 04, 2023, 15:10 PM IST
Ajmer News : अजमेर बिजयनगर में लोडियांना ग्राम पंचायत के खुटिया गांव में अल सुबह तेज हवा आंधी के चलते दीवार ढहने की वजह से एक परिवार के दो बेटे व मां की मौत हो गई. वही पोती व बहु घायल हो गई. हादसे के बाद गांव कोहराम मच गया. इस दौरान चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरन्त बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए भेजा गया.