अजमेर न्यूज़ Nupur Sharma के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में अपडेट Salman Chishti
Jul 07, 2022, 17:09 PM IST
Ajmer News : Nupur Sharma के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में Update। Salman Chishti। Top News Ajmer : नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का मामला, सलमान चिश्ती को उसके घर ले गयी दरगाह थाना पुलिस #AjmerNews #SalmaanChishti #NupurSharma अजमेर के भड़काऊ बयान देने वाले सलमान चिश्ती से पुलिस की पुछताछ जारी है.... आज दरगाह थाना पुलिस सलमान चिश्ती को तफ्तीश के लिए उसके घर लेकर गई... इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए... बताया जा रहा है कि पुलिस ने सलमान के घर से उसका मोबाइल बरामद किया है....सूत्रों की माने तो इसी मोबाइल से सलमान चिश्ती ने विवादित वीडियो शूट किया था