Rajasthan News: ICU में मां... बेटी ने सपना किया पुरा, 92 फीसदी अंक लाने के बाद भी मायूस है वसुंधरा
May 15, 2024, 20:42 PM IST
Rajasthan News: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Result) के नतीजों ने कई परीक्षार्थियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है, लेकिन अजमेर (Ajmer) की एक बेटी वसुंधरा (Vasundhara) 92 फीसदी अंक लानें के बाद भी मायूस है क्योंकि उसकी मां आईसीयू में भर्ती है. अंको से ज्यादा खुशी उसे तब मिलेगी जब मां ठीक होकर घर आयेगी. वसुंधरा ने CBSE 12वीं में 92% अंक हासिल किए हैं, लेकिन अपनी इस खुशी को वह मां संजना सोमानी से नहीं बांट पा रही है. वसुंधरा ने बताया- बोर्ड एग्जाम से पहले मां की दिमाग की नस फटने पर ऑपरेशन किया गया था. तब से मां बेसुध है और ICU वार्ड में एडमिट है.