Jaipur Petrol pump Blast: CNG टैंकर में ब्लास्ट, 40 गाड़ियां जलकर खाक, घटना स्थल पर पहुंचे CM भजनलाल शर्मा
Jaipur Petrol pump Blast: जयपुर भांकरोटा के अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप पर भीषण आग लग गई. इस भयंकर ब्लस्ट में कई लोग जिंदा झुलस गए. घटना स्थल पर CM भजनलाल शर्मा पहुंचे हैं. कितने लोगों की मौत हुई, कितनी गाड़ियां जली सबका CM भजनलाल शर्मा जायजा ले रहे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-