सीकर के स्कूल ने रचा इतिहास, शत प्रतिशत बच्चे हुए पास
Jun 08, 2018, 21:14 PM IST
सीकर के भड़ाढ़र के स्वामी केशवानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने 12वीं कला के परीक्षा में शानदार परिणाम देकर इतिहास रचा है....स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान की रीतिका ढाका ने 12वीं कला में 96.40% अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा स्कूल का शत-प्रतिशत परिणाम भी रहा और 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले 6 विद्यार्थियों का स्कूल में सम्मान किया गया....रितिका ढाका ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता पिता को दिया.