खोल दिए गए माही बांध के सारे गेट, दिखा अद्भुत नजारा
Aug 23, 2022, 22:36 PM IST
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सबसे बड़े माही बजाज सागर बांध के 16 गेट खुलने के बाद जिले के कई मार्ग पर बने पुल पर पानी की चादर चल रही है. माही बांध में मध्यप्रदेश की माही नदी, मुलिया नदी और प्रतापगढ़ की ऐराव नदी से लगातार पानी की आवक जारी है. जिसके चलते माही बांध के 14 गेट 4 4 मीटर तक खोल दिए गए हैं वहीं दो गेट 1 - 1 मीटर तक खोले गए हैं. माही नदी पर बने पुल पर भी पानी की चादर चल रही है ,जिस कारण माहीडेम- घंटाली मार्ग अवरुद्ध हो गया है.