Rajasthan News : राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर
Sep 23, 2022, 18:48 PM IST
Rajasthan News : राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों को 2 दशक के बाद रात्रि भत्ते जारी किए. बकाया रात्रि भत्ते के 11 करोड़़ रू. का भुगतान जारी किया. डीलक्स डिपो 985, हिण्डौन 1028, कोटपूतली 960, प्रतापगढ 190, विद्याधर नगर 1380 कुल 4543 कर्मचारियों को भुगतान होगा. सवाई माधोपुर डिपो के 178 कर्मचारियों को पूर्व में भुगतान किया जा चुका है.