Alwar News: तिजारा में अपहरण कर साढ़े 3 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तार
Jun 28, 2023, 00:48 AM IST
Alwar: तिजारा पुलिस ने अपहरण कर बंधक बनाकर 3.50 लाख रुपए की फिरौती मांगने की मामले में पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर पीड़ित को मुक्त कराकर मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. थाना अधिकारी प्रशिक्षु डीएसपी विनय चौधरी ने बताया मंगलवार 27 जून को करीब सुबह करीब 4 बजे ग्राम खरेटा थाना ततारपुर निवासी सकील खांन ने रिपोर्ट दर्ज कराई की. 26 जून को सुबह 11 बजे उसके पिता जलेबखांन घर से गांव चामरोदा मे शादी मे जाने की बात बोलकर निकला था. जो देर रात तक भी घर पर नहीं लोटा.