Alwar News : खेड़ली में 13 वर्षीय बालक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, मरने से पहले लिखा पापा मुझे माफ करना
Mar 31, 2023, 13:57 PM IST
Alwar News : खेड़ली कस्बे के समीपवर्ती प्रीतमपुरा व दांतिया रेलवे फाटक के मध्य एक 13 वर्षीय बालक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कस्बे के पीतमपुरा व दांतिया रेलवे स्टेशन के पास एक 13 वर्षीय बालक सांय करीब 3 बजे बांदीकुई से खेडली जा रही मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर आरपीएफ पुलिस मौके पहुंची और सूचना सिविल पुलिस को दी. सूचना पर सिविल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त में जुट गई है. वही पटरियों के पास मिट्टी पर मृतक युवक ने मरने से पहले खुदका नाम व पिता का नाम सहित मम्मी पापा मुझे माफ करना और मोबाइल नंबर लिखा था.