Alwar News : खेड़ली क्षेत्र के गारू गांव में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 150 लोग
May 24, 2023, 09:20 AM IST
Alwar News : खेड़ली क्षेत्र के गारु गांव में एक कुआ पूजन कार्यक्रम में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग हो गई. जिसमे150 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. जिन्हे उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें खेड़ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार अमरचंद सैनी के कूआ पूजन समारोह था. जिसमे दाल बाटी चूरमा बना था. पूरे गांव को न्यौता दिया था. जिसमें करीब 700 से 800 लोग खाना खाने के लिए पहुंचे थे.खाना खाने के कुछ घंटों बाद ही तबीयत बिगड़ी गयी और उन्हें उल्टी दस्त,पेट दर्द होने लगा.