Alwar News : बहरोड़ में ट्रक व इको गाड़ी में हुई रूह कंपाने वाली भिड़ंत, आधा दर्जन लोग गंभीर घायल
May 01, 2023, 11:53 AM IST
Alwar News : बहरोड़ में दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर कांकर दोपा गांव के पास अल सुबह 4 बजे ट्रक व इको गाड़ी की टक्कर हो जाने से हाइवे पर हड़कंप मच गया. सड़क हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको 108 की सहायता से बहरोड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण सभी को जयपुर रेफर कर दिया. 108 कर्मचारी विक्रम ने बताया की सोमवार अल सुबह बजे फोन के जरिए सूचना मिली हाइवे पर कांकर दोपा गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है. जहां इको गाड़ी में 7 फंसे हुए थे. सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में घायल लोग जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे. जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.