Alwar News : भिवाड़ी पुलिस की कस्टडी में हुई एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने थाने पहुंचकर किया हंगामा
Mar 27, 2023, 19:13 PM IST
Alwar News : भिवाड़ी पुलिस की कस्टडी में रविवार रात 9:30 बजे एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने उसे एनडीपीसी के मामले में पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया था लेकिन थाने लाते समय उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड़ दिया. परिजनों को पता चलते ही सोमवार सुबह थाने पहुंचे और थाने पर बड़ी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया. भिवाड़ी पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे आखिर में परिजनों की मांग पर न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजन भिवाड़ी पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज करने की बात पर अड़े है.