Alwar News : कठूमर में अवैध खनन बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टैंपू को मारी टक्कर, 4 जनो की मौके पर मौत
Apr 07, 2023, 08:54 AM IST
Alwar News : कठूमर के भनोखर सड़क मार्ग पर गुरूवार देर रात्रि को खेड़ामैदा गांव के पास विक्रम भट्टा के नजदीक टैंपू और अवैध खनन बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. जिसमें टेंपो में सवार 5 जनों में से 4 की मौके पर मौत हो गई तथा एक महिला घायल हुई. मृतक के परिवार जन सोहनलाल राय ने बताया कि लाड जयपुर से कठूमर आई थी. कठूमर लेने के लिए मुरारीलाल बस स्टैंड पहुंचकर अपने गांव सुण्डियाना के लिए टेंपो में बैठकर पति पत्नी सहित 3 बच्चों को लेकर आ रहे थे. जैसे ही विक्रम भट्टा के पास पहुंचे तो भनोकर साइड से अवैध खनन बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टेंपो को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित टेंपो के ऊपर पलट गया. जिसमें टेंपो सवार पति पत्नी और 3 बच्चे टैंपू में दब गए इससे ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाले जिसमें मुरारी लाल एवं उसके 3 बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है.