Alwar News : टपूकड़ा में ACB की कार्रवाई, पटवारी मुन्ना लाल को किया ट्रैप
May 11, 2023, 16:26 PM IST
Alwar News : अलवर के टपूकड़ा में ACB ने बड़ी की कार्रवाई की गई. ACB ने पटवारी मुन्ना लाल को रिश्वत लेते ट्रैप किया है. मिली जानकारी के अनुसार ACB ने पटवारी को 30 हज़ार की रिश्वत लेते दबोचा है. वही नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी ने घूस मांगी थी. ACB ASP विजय सिंह के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.