Alwar News : हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, पिता के साथ तीनों बच्चे खत्म
Apr 07, 2023, 19:40 PM IST
Alwar News : खबर अलवर जिले के कठूमर से है जहां कठूमर भनोखर रोड पर गत रात्रि ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मृत तीन बच्चों के शव रात्रि में ही करीब 1 बजे एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर डीएसपी अशोक चौहान की समझाइश पर सहमति बनी और टक्कर में मौत हुई तीनों बच्चों के शव कठूमर सीएसचसी भेजे गए. जहां पर शुक्रवार को सुबह परिजन पोस्टमार्टम कराने को लेकर अस्पताल परिसर में बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर विधायक का आने का कर रहे हैं इंतजार , टेम्पो ट्रेक्टर की टक्कर में पिता मुरारी लाल के साथ तीन बच्चो की भी मौत हो गयी थी जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को देर रात तक नही उठाने दिया था.