Alwar News: अलवर के मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के उद्यमी ग्रेप के नियमों से परेशान
Nov 07, 2022, 19:35 PM IST
एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते ग्रेप के नियमों के तहत लगाई गई पाबंदियों के चलते बिना वजह अलवर के मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के उद्यमियों को इसकी मार झेलनी पड़ रही है. क्योंकि भिवाडी में एक्यूआई-450 तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से ग्रेप के चौथे चरण के नियम लागू हो गए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)